राजसमंद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले जिला कलक्टर आवास पर जिला कलक्टर ने 8 बजकर 15 मिनट पर ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व सभी राजकीय कार्यालयों पर 8 बजे ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, उपखण्ड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।