चित्तौड़गढ़, 27 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा 11 से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में प्रत्येक बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता खोलने सहित डाकघर की समस्त पॉलिसियों का लाभ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 10 फरवरी तक एक विशेष वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़ मंडल के डाकघर अधीक्षक गोपाल लाल शर्मा में बताया कि अभियान में जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाएंगे। सुकन्या समृद्धि खाता मात्र रु. 250/- में खुलवाया जा सकता है, जिसमें अभिभावक, संरक्षक को दस्तावेज के रूप में बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक/संरक्षक का आधार कार्ड, पेन कार्ड व एक-एक पासपोर्ट आकार की छायाचित्र की आवश्यकता होती है । साथ ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रदान की जा रही दुर्घटना बीमा सुविधा GAG (ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी) जो कि मात्र रु. 396/- व रु. 258/- प्रतिवर्ष प्रीमियम में 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराती है ।
उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के साथ-साथ डाकघर की समस्त बचत बैंक एवं डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसियों का लाभ आमजन तक पहुँचाने हेतु चित्तौड़गढ़ मण्डल में दिनांक 02 फरवरी को कपासन, भाभानगर, निम्बाहेड़ा में, दिनांक 06 फरवरी को सावा में व 09 फरवरी को प्रधान डाकघर, चित्तौडगढ़ आदि स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दिनांक 28 जनवरी को चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर स्थित प्रधान डाकघर और जिले के सभी डाकघरों एवं शाखा डाकघरों में बचत बैंक योजनाओं के अन्तर्गत सभी प्रकार के खाते (एस. बी. आर.डी. टी. डी. एम.आई.एस.. सीनियर सिटीजन, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि खाता इत्यादि) खोलें जाएंगे ।