सक्का द्वारा बनाई संविधान गजल एक साथ 3 वर्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज

उदयपुर, 16 जनवरी। उदयपुर के ख्यातनाम स्वर्ण शिल्पी डॉ इकबाल सक्का द्वारा भारत के संविधान पर निर्मित संविधान ए गजल को एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है, यह सक्का की श्रेष्ठ उपलब्धि है। सक्का के अनुसार इसमें 615 शेर हैं 120 फर्स्ट प्रत्येक पृष्ठ 22 इंच ऊंचाई और 16 इंच चौड़ाई है वजन 13 किलो है चर्म पत्र पर हस्तलिखित विश्व का पहला और सबसे लंबा चमड़े पर सविधान ए गजल लिखकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ट्रंप बुक एवं होप इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चीयर ने सक्का को गोल्डन बुक में दर्ज होने का प्रमाण पत्र पांच वाहन स्टीकर टी-शर्ट गोल्ड मेडल एवं बेच यूएसए कार्यालय से जारी किया। ऑफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड बुक के संस्थापक डॉ. अहमद शेख ने प्रमाण पत्र गोल्ड मेडल एवं ट्रंप वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुख्य प्रबंधक मुक्ता प्रताप ने भारती कार्यालय चेन्नई तमिलनाडु से प्रमाण पत्र प्रदान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!