राजीव गांधी शहरी ओलंपिक बनेंगे उदयपुर के खेल जगत का माइल स्टोन-कलक्टर

उदयपुर, 16 जनवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल उदयपुर के खेल जगत विस्तार की दिशा में माइल स्टोन बनने जा रहा है क्योंकि हमारे गत ओलंपिक खेलों में पंजीकरण के साथ जी-20 में शेरपा बैठक की सफलता के बाद शहरी ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय खेलों की मेजबानी मिलने की भी संभावना है। ऐसा होने पर हमें और भी अधिक गंभीर होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेजबानी मिलते ही शहर के सभी खेल मैदानों और हॉस्टल्स की दशा ही सुधर जाएगी।
कलक्टर मीणा सोमवार शाम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए जिले के समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाडि़यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने समस्त पदाधिकारियों और खिलाडि़यों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इन ओलंपिक खेलों के पंजीयन के लिए युवा खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करें। इस मौके पर उन्होंने खेल संघ पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाडि़यों से एक-एक कर संवाद किया और कहा कि सिर्फ खेलों के पंजीयन ही नहीं अपितु हमें खेलों के सफल आयोजन के लिए मैदानों को भी तैयार करना होगा। इसके साथ ही खिलाडि़यों को अभ्यास करवाने के साथ ही उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता है। कलक्टर ने इस दौरान समस्त बीएलओ को भी खेलों के पंजीयन कार्य से जोड़ने के लिए निर्देश जारी किए। बैठक दौरान कयाकिंग केनोईंग खेल संघ के अध्यक्ष पीयूष कच्छावा, बैडमिंटन खेल संघ के अध्यक्ष सुधीर बख्शी, दिनेश चंद्र श्रीमाली, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन सहित अन्य खेल संघ पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।
अधिकारियों को पंजीयन अनिवार्य:
बैठक दौरान कलक्टर मीणा ने कहा कि शहरी ओलंपिक में आमजन को प्रोत्साहित करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों को इन खेलों के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया है और इस संबंध में निर्देशित भी किया जा रहा है।
समय से पूर्व पंजीयन करावें:
बैठक में कलक्टर मीणा ने खेल संघों से आह्वान किया कि वे अभियान रूप में शहरवासियों को खेलों में पंजीयन अंतिम तिथि 21 जनवरी से पहले करवा दें ताकि पंजीयन बंद होने के बाद उन्हें खेलने की इच्छा होने पर निराशा न हाथ लगे। पूर्व में ग्रामीण ओलंपिक खेलों में इसी प्रकार की स्थितियां आई थी और पंजीयन बंद होने के बाद कई इच्छुक लोग खेल नहीं पाए थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!