सरकारी कर्मचारी ने की ग्राम सभा, घूंघट में बैठी रही सरपंच

कुराबड़ की लालपुरा ग्राम पंचायत का मामला
उदयपुर। जिले की पंचायत समिति कुराबड़ की ग्राम पंचायत लालपुरा में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण को लेकर आयोजित ग्राम सभा सरकारी कर्मचारी ने ली जबकि सरपंच घूंघट में बैठी रही।
ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण वर्ष 2020-21 व 2021-22 का 6 जनवरी से 12 जनवरी तक ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति जया कुंवर के नेतृत्व में पांच सदस्यी ग्राम संदर्भ व्यक्तियों द्वारा ग्राम पंचायत लालपुरा के विभिन्न गांवों मे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं लोगों से जानकारियों साझा की। इसमें नरेगा में हुए 15 सार्वजनिक विकास कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजना के 54 लाभार्थियों के कार्य मौके पर जाकर अवलोकन किया गया। हालाकि ग्राम सभा में 54 लाभार्थी उपस्थित नहीं हो पाए। लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामसभा में सुनाने की कोशिश की तो घूंघट में बैठी सरपंच चारू मीणा के ससुर शंकरलाल मीणा ने टोकते हुए बोलने से रोक दिया। सरपंच पति सुनील कुमार ने भी समस्याएं लेकर आने वालों पर नाराज हुआ। इस पर लोग अपनी समस्याएं ग्रामसभा में बता नहीं पाए। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा में पहुंचे नरेगा के मजदूरों को सरपंच द्वारा लाया गया था। विकास कार्यों में अधिकांश सड़कों व पुलिया के काम नरेगा योजना से स्वीकृत हुए थे। ग्रामसभा में सरपंच चारू मीणा पूरे समय घूंघट में ही बैठी रही। बता दें सरपंच चारू मीणा का ससुर शंकर लाल मीण पेशे से अध्यापक होकर सरकारी कर्मचारी है। गांव के धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्राम सभा के बारे में न तो जानकारी दी गई न ही प्रचार प्रसार किया गया।
इनका कहना है…
-ग्राम सभा में सरपंच पति सुनील कुमार को समझा बुझाकर बैठाया गया। शंकरलाल को भी हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा और ग्रामसभा में हो रही चर्चा सुनने के लिए कहा था।-हितेश पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत लालपुरा, पंचायत समिति कुराबड़।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!