सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, मांगरोल टीम बनी विजेता

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के समीपवर्ती ग्राम करथाना में आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष अशोक जाट के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्वी मण्डल महामंत्री विनोद धाकड़ ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जाखड़ उपस्थित रहे।
ग्रामीण प्रतियोगिता आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्य पुष्कर धाकड़ ने बताया कि करथाना ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस ग्रामीण क्रिके्रट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से मांगरोल ने केली की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता टीम मांगरोल को 21 हजार रूपये नगद एवं ट्रॉफी पुरूस्कार स्वरूप भेंट की, वहीं उपविजेता टीम केली को 11 हजार रूपये नगद एवं ट्रॉफी भेंट की गई। मैच में रमेश धाकड़, मुकेश मीणा बडौलीघाटा एवं कन्हैयालाल सेन ने एम्पायरिंग की।
ग्रामीण प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व वार्ड पंच कालुराम भील, प्रहलाद भील, भैरूलाल भील, प्रभुलाल भील लाईमैन, राजू भील, अम्बालाल मीणा, राधेश्याम भील, महिपाल राजपूत, महेश मीणा, कन्हैयालाल मीणा, कन्हैयालाल धाकड़ एवं किशन भील का विशेष सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!