चित्तौड़गढ़, 12 जनवरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उदयपुर के कलाकार दिलीप भाट एवं दल द्वारा नुक्कड़ नाटक कला जत्था द्वारा धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट एवं तंबाकू की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों, इनसे बचाव तथा उपचार आदि की जानकारी दी जा रही है।
जत्था कलाकारों द्वारा अब तक कपासन एवं भूपालसागर ब्लॉक के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया हैं। इनके द्वारा जिले भर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।
8 लाख 80 हजार के अल्पसंख्यक ऋण स्वीकृत
चित्तौड़गढ़, 12 जनवरी। अल्पसंख्यक व्यवसायिक ऋण हेतु आवेदकों के साक्षात्कार गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित किए गए। इसके पश्चात कुल 8 लाख 80 हजार के ऋण स्वीकृत किये गए।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं के रोजगार के लिए जिला कलक्टर महोदय के प्रतिनिधि कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार में निगम से प्राप्त ऋण लक्ष्यों अनुसार पात्र आवेदकों को विभिन्न व्यवसाय हेतु 8 लाख 80 हजार के ऋण स्वीकृत किये गए। जिले में अब तक अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कुल 16 लाख रुपए के ऋण वितरित किये जा चुके है।