विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं हार्टफुलनेस एज्यूकेशन ट्रस्ट हैदराबाद के बीच हुआ एमओयू व्यक्तित्व विकास के लिए मानसिक, आध्यात्मिक, शारीरिक संतुलन जरूरी – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं हार्टफुलनेस एज्यूकेशन ट्रस्ट हैदराबाद के बीच हुआ एमओयू

व्यक्तित्व विकास के लिए मानसिक, आध्यात्मिक, शारीरिक संतुलन जरूरी – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 10 जनवरी / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं हार्ट फुलनेस मेडिटेशन संस्थान हैदराबाद के बीच मंगलवार को विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में हेल्थ के प्रति जागरूकता को लेकर दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू का नवीनीकरण हुआ। विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच हार्ट फुलनेश ट्रस्ट की ओर से डॉ. राकेश दशोरा, डॉ. के.के. सक्सेना ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
सारंगदेवोत ने बताया कि विगत तीन वर्षो से हार्डफूलनेस संस्थान की ओर से चलाये जा रहे लाईफ स्कील एवं मेडिटेशन के विविध कार्यक्रमों से विधार्थी, संकाय सदस्य व आमजन को इसका लाभ मिला है इसी को देखते हुए आगामी पांच वर्षो के लिए एमओयू का नवीनीकरण किया गया है। उन्होने बताया कि व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक इन तीनों का एक दूसरे के साथ संतुलन नहीं होगा तो व्यक्तित्व विकास की कल्पना करना असंभव है। उन्होनेे कहा कि आमजन में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है। इसके तहत मेडिटेशन, योग के अलावा व्यक्ति में आत्म विश्वास कैसे पैदा हो को लेकर तीन से छः दिवसीय शिविर के आयोजन किये जायेगे।
डॉ. दशोरा ने बताया कि एमओयू के तहत विद्यापीठ के सभी संघटक विभागों के कार्यकर्ता, विधार्थियों व आमजन के व्यक्तित्व विकास, आत्म उन्नति, आत्म विश्वास, आध्यात्मिक विकास व स्वास्थ के लिए निशुल्क मेडिटेशन के कार्यक्रम संस्थान द्वारा किये जा रहे है। इस अवसर पर कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. प्रदीप शक्तावत, डॉ. मानसिंह चुण्डावत, डॉ. नारायण सिंह राव, डॉ. रानी प्रभा सोलंकी, लवली भाटी, मूर्तजा, विजयलक्ष्मी सोनी, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!