दसवीं बोर्ड परीक्षा का सेमिनार और गाईड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

उदयपुर, 10 जनवरी । असरा वेलफेयर सोसाइटी और आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उदयपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं में अलग-अलग विद्यालयों मे पढ़ने वाले 150 से ज्यादा मुस्लिम बच्चों को मंगलवार को अध्ययन में सहयोग के लिए गाइड वितरण ओ अन्य सहायक सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों को समस्त 6 विषयों में आसानी से अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने के लिए आल इन वन गाईड (पासबुक्स) वितरित की गई | इसके साथ ही बोर्ड एक्जाम पेटर्न और पेपर अच्छे से कैसे हल करे और दसवीं बोर्ड परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास करने के टिप्स और गाइडेंस भी दी गई | विषय विशेषज्ञ इंग्लिश लेक्चरर फजलुर रेहमान खान ने इंग्लिश और मैथ्स लेक्चरर अमजद खान ने साईंस मैथ्स में और सीनियर टीचर मोहम्मद आसिफ़ छीपा ने उर्दू विषय में बच्चों को शानदार कोचिंग दी।
कोचिंग के बाद एक कार्यशाला में असरा वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी ने कहा बच्चों को तालीम के साथ तरबियत की भी सख्त ज़रूरत है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आसिफ ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!