वरिष्ठजनों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा से समाज विकास संभव : फत्तावत 

– प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न  
उदयपुर, 9 जनवरी।  प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ का वाषिर्क अधिवेशन आयड जैन तीर्थ पर सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता वरिष्ठ श्रावक अम्बालाल चपलोत द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत न्यायाधीश कनकमल सहलोत ने आशीर्वचन प्रदान किया। नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से समारोह का शुभारंभ हुआ तथा छगनलाल बोहरा ने प्रेक्षा वरिष्ठ संघ की स्थापना के उद्देश्यों व गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। मंत्री मोतीलाल पोरवाल ने वर्षभर के प्रगति प्रतिवेदन का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पे्रक्षा वरिष्ठ संघ के छ: वरिष्ठ सदस्य महेश मेहता, शंकरलाल इंटोदिया, गणपत लाल पोरवाल, चन्द्रसिंह लोढ़ा, ख्यालीलाल कंठालिया, मोहनलाल पोरवाल का मेवाड़ी पगडी, उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य वक्ता भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि वर्तमान समय में वरिष्ठजनों के अनुभव और युवा पीढ़ी की ऊर्जा से ही समाज का विकास संभव है। परिवार में तालमेल के लिए प्रतिदिन पूरे परिवार के साथ आपस में संवाद करना चाहिए।
इस अवसर पर कवियत्रि कविता किरण ने काव्यपाठ कर श्रावक-श्राविकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन कमलेश परमार व अरूण मेहता द्वारा किया गया। हुक्मराज मेहता ने आभार ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय महासचिन बनने पर फत्तावत का हुआ स्वागत
प्रेक्षा वरिष्ठ संघ के संरक्षक राजकुमार फत्तावत के बीजेएस के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ के सभी सदस्यों ने मेवाड़ी पगडी, उपरणा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!