आवासन आयुक्त का उदयपुर दौरा-राजस्थान आवासन मण्डल की विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

नई जमीन एक्वायर करने के लिये भी देखा मौका
उदयपुर 9 जनवरी। राजस्थान आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोडा द्वारा सोमवार को उदयपुर स्थित मण्डल की भीण्डर, पानेरियों की मादडी, सेक्टर-11 एवं दक्षिण विस्तार योजना का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। आवासन आयुक्त ने कहा कि उदयपुर में लगभग 20 हजार वर्ग मीटर भूमि पर 50 से अधिक विला एवं 250 फ्लेट्स आवासीय योजना लाई जाएगी। उन्होंने हिरण मगरी सेक्टर-11 में एस प्लस 6 श्रेणी के 3 बीएचके के 24 फ्लेट्स की योजना को शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये।
श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि भीण्डर योजना में मण्डल को आपसी सहमति से प्राप्त होने वाली 60 बीघा भूमि के प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाने के लिये भी निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने खातेदारों के प्रतिनिधि मण्डल से मिलकर मौके पर ही सडक निर्माण में आ रही बाधाओं को मौके पर निराकरण किया। आयुक्त ने पनेरियों की मादडी में 100 फीट चौडी सडक के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और जिस सडक को बनाने में किसानों का अवरोध आ रहा था। वहीं उनके मुआवजे के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण भी किया। मण्डल द्वारा खातेदारो की अवाप्तशुदा भूमि के बदले विकसित भूखण्डो के आवंटन पत्र शीघ्र ही मुख्यालय से जारी करवाने का आश्वासन भी किसानों को दिया गया।
आवासन आयुक्त ने बताया कि दक्षिण विस्तार योजना में नये निर्मित 112 फ्लेट्स का निरीक्षण कर शीघ्र आवंटियो को कब्जा मलमास के बाद सुपुर्द कर दिये जाएंगे। उन्होंने निर्माणाधीन 56 फ्लेट्स का निरीक्षण कर कार्य पर संतुष्टि जताई। इस दौरान उप आवासन आयुक्त श्री जी. एस. भाटी, आवासीय अभियंता श्री डी.सी. अग्रवाल, श्री बी.डी. शर्मा एवं श्री एम के जैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!