जिले के माध्यमिक विद्यालयों में व्यक्तिगत सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम शुरू

1000 अध्यापक होंगे बालयौन शोषण विषय पर प्रशिक्षित
उदयपुर, 9 जनवरी। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग और मुंबई स्थित अर्पण संस्था के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत बाल लैंगिक शोषण को रोकने के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों में व्यक्तिगत सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है। 13 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के राजकीय फ़तेह उच्च माध्यमिक विधालय एवं राजकीय गुरु गोविन्द उच्च माध्यमिक विधालय में शिक्षकों की क्षमता निर्माण के संबंध में दिया जाएगा। इसके तहत सोमवार को राजकीय गुरु गोविन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक ने बताया कि अभियान में गिर्वा, कोटड़ा, झाड़ोल, सलूंबर, सराड़ा, सेमारी, बड़गांव, सायरा, मावली, गोगुन्दा, ऋषभदेव, खेरवाड़ा, वल्लभनगर, भीण्डर, नयागांव, लसाडिया, जयसमंद, झल्लारा, कुराबड़, फलासिया के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है ताकि जिले में बच्चों के लिए सकारात्मक एवं सुरक्षात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। यह कार्यक्रम में अर्पण संस्था के अनुभवी प्रशिक्षक सूरज सापळे, मेलिसा आल्वा, अनुष्का भट और आशा खाडकर मार्गदर्शन देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!