10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य
चित्तौड़गढ़, 9 जनवरी। जिला स्तरीय आधार नामांकन कमेटी की पहली बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को 10 साल में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवाने संबंधी जानकारी जनता में प्रसारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में संचालित आधार केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा।
आधार प्राधिकरण के जयपुर मुख्यालय से आशुतोष ने बताया कि भारत सरकार ने 10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। नए नियम के मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना है और बीच में आपने उसे कभी भी अपडेट नहीं कराया तो अब आपको अपडेट कराना होगा। इससे केंद्रीय पहचान डाटा भंडार यानी CIDR में नागरिकों की जानकारी जैसे फोन नंबर, एड्रेस आदि समय-समय पर अपडेट होती रहेगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजेन्द्र सिंघल ने किया एवं आभार उपनिदेशक प्रवीण जैन ने व्यक्त किया।
ऐसे करें आधार अपडेट –
भारतीय नागरिकों का आधार कार्ड नंबर जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी (UIDAI) ने लोगों की आसानी के लिए एक नई सुविधा पेश की है, जिसके जरिए लोग आसानी से अपना आधार कार्ड अपडेट कर पाएंगे। यूजर्स को UIDAI पर मौजूद माय आधार पोर्टल पर ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ का एक नया सेक्शन मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। यूजर्स इस नई सुविधा का यूज माय आधार पोर्टल और माय आधार ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूजर्स ऑनलाइन अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाकर भी अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।