पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 9 जनवरी को

भीलवाड़ा, 07 जनवरी। जिले के सहायक शिक्षुता सलाहकार प्रथम एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाड़ा श्री नीरज नागौरी ने जिले में स्थित ऐसे राजकीय/निजी विभागों/प्रतिष्ठानो जिनमें कुल कार्मिको की संख्या 30 से अधिक है, उन्हे निर्देशित किया है कि उन्हे अपने कार्मिको का 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक अप्रेन्टिस प्रक्षिशुओ को प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा व इस मेले में अप्रेंन्टिस की नियुक्ति के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थिति देंगें।

संस्थान के प्राचार्य ने जिले के आई टी आई योग्यताधारी/शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता धारियों एवं फ्रेशर अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से इस मेले में अपने मूल दस्तावेज व बायोडेटा सहित उपस्थित होकर पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला से लाभान्वित हो।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!