भीलवाड़ा, 8 जनवरी। भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेले का शुभारंभ चित्रकूट धाम में 10 जनवरी को होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने बताया कि सोमवार को चित्रकूटधाम में उद्योग व्यापार मेले का भूमि पूजन किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति पूजन के साथ भूमि पूजन में उद्योग एवं व्यापार संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि उद्योग मेले के दौरान 15 जनवरी तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उद्योग मेले में लगभग 150 स्टाल्स है जिनमें कश्मीर हिमाचल प्रदेश की वूलन, आकर्षक ड्राई फ्लॉवर्स, खुर्जा पॉटरी, मोलेला पॉटरी, पोकरण पोटरी,नमदा,सांगानेरी बेडशीट व कॉटन जैकेट, मारवाड़ के अचार नमकीन, पश्चिम बंगाल की जुट की सामग्री, वॉल हैंगिंग, बीकानेरी उस्ता, बांसवाड़ा के तीरकमान, बाड़मेर दरी पट्टू, मीनाकारी स्टोन, कारपेट, लेदर उत्पाद, सोजत मेहंदी, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, नेल आर्ट आदि व चौपाटी आ गई है।
साथ ही मेला स्थल पर भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान बुक फेयर व कला मेला, कुश्ती, तीरंदाजी, मल्लखम्भ आदि भी आयोजित होंगे।