पुत्र, पुत्रवधु एवं पौत्र ने लिया जरूरतमंदो की सहायता का संकल्प
उदयपुर। मूलतः जोधपुर निवासी हाल कार्यालय संभागीय आयुक्त उदयपुर में कार्यरत आशीष कुमार वैष्णव की परम पूजनीय माताजी श्रीमती गीता देवी वैष्णव का स्वर्गवास दिनांक 22.12.2022 को हुआ। जिस पर इनके पुत्र वैष्णव, पुत्रवधु श्रीमती मनीशिखा आंजनेय एवं पौत्र आदित्यराज आंजनेय द्धारा माताजी की बारहवीं पर मृत्युभोज जैसी प्रथा का विरोध करते हुये, मृत्युभोज के स्थान पर निराश्रित बाल सेवा गृह जीवन ज्योति सुखेर उदयपुर मे निवासरत अनाथ बालको को भोजन करवाया गया। साथ ही वैष्णव सडक पर बेसहारा घूमने वाली गायों को चारा खिलाया गया एवं आजीवन गायों को चारा खिलाने का संकल्प भी लिया।
इनकी माताजी द्धारा मृत्यु से करीब 11 माह पूर्व मेडिकल कॉलेज एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर को अपनी देह का दान भी किया जा चुका था, ताकि मृत्यु उपरांत भी देह जरूरतमंदो एवं मेडिकल छात्रो के अध्ययन हेतु उपयोगी हो सके। विभिन्न समाज जन द्धारा सामाजिक उत्थान के हित में किये गये उक्त कार्यो की सराहना एवं समर्थन किया गया। आमजन को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिये।