26 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव, हुबली-धारवाड (कर्नाटक) में जिले से अष्विनी कुमार जीनगर भाग लेंगे

राजसमंद। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 12 से 16 जनवरी तक हुबली-धारवाड (कर्नाटक) में आयोजित 26 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए राजसमंद जिले से अष्विनी कुमार जीनगर प्रतिनिधित्व करगें। यह जानकारी केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने दी।

जिला कलक्टर सक्सेना ने किया कारागृह का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देष

राजसमंद।जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शुक्रवार को राजसमन्द में जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होनंे वहां की व्यवस्थाओं को देखा और वहां घूम कर जायजा लिया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर उन्होंने वहां केैदियो से बात की और जानकारी ली। इस अवसर पर जेलर आदि सम्बन्धित कार्मिक मौजूद रहे।

विभागीय पटवारी शाला का किया निरीक्षण किया

राजसमंद।जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शुक्रवार को जिले के भावा में स्थित श्री दत्तात्रेय महाविद्यालय में पटवार प्रशिक्षण शाला में पटवार परीक्षा के बारे में   निरीक्षण किया व वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा व उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस समारोह 2023 आयोजन की तैयारी बैठक 9 जनवरी सोमवार को

राजसमंद।जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में 26 जनवरी की पूर्व तैयारी कि बैठक 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाऐगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राम चरण शर्मा ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!