एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

राजसमंद।  सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में आज दिनांक 05.01.2023 को एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ डॉ. सुमन अजमेरा, डी.पी.एम. राजीविका, राजसमन्द के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने सामान्य जीवन स्तर से ऊपर उठकर उच्चतम स्थान प्राप्त करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. अजमेरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं से कहा कि प्रतियोगिताओं के इस युग में कठिन व सतत् परिश्रम करते हुए सफलता प्राप्त करने हेतु आचरण में अनुशासन को उतारकर ही हम जीवन में सफल हो सकते हैं। उन्होने इस अवसर पर राजीविका के तहत् चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को अवगत कराया।
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुमन बडोला ने भी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रितीश श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम में डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. सन्तोष भण्डारी, डॉ. मनदीप सिंह, श्री अनिल कुमार कालोरिया, श्री सोहन लाल गोसाई आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!