त्वरित समाधान और ठोस अनुपालना से जनसुनवाई में लाभांवित करें – भुवनेश्वर

राजसमंद। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सुनी आमजन की समस्याए।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, ग्राम पंचायत मुख्यालय गलवा, झोर एवं पनोतिया पर आयोजित की गई जिसमें जिला परिषद राजसमन्द से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई के दौरान जलदाय विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग, राशन डीलर, आंगनवाड़ी सभी विभागों के कार्मिकों को जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश प्रदान किए गए।
ग्राम पंचायत झोर में उलपुरा गांव में आम रास्ते में विद्युत पोल हटाने, स्कूल खेल मैदान मोरड़ा से अतिक्रमण हटाने, डीएमएफटी अन्तर्गत स्वीकृत कार्य प्रारम्भ नहीं होने से कार्य शिघ्र प्रारम्भ करवाने के संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। दो साल से बन्द पड़े औषधालय के कार्य को जल्दी पूर्ण करवाने हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने विभागिय अधिकारी से बात कर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान सरपंच दुर्गा कंवर, उप सरपंच शिव चरण सिंह, वार्ड पंच, विभागिय अधिकारी सहीत ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत गलवा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया इस दौरान सरपंच माया देवी, वार्डपंच शिवलाल जाट, विभागिय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत पनोतिया मे गांव धनोली, अमरतीया और पनोतिया में पेयजल की समस्या बतायी गई जिस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने टेंकर शुरू करवा पेयजल की समस्या समाधान के लिये निर्देश प्रदान किये। ग्रामीणों ने तालाब की पाल पर अतिक्रमण की समस्या बताई जिस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम विकास अधिकारी को मौका मुवायना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये।
ग्राम धनोली में सार्वजनिक कुई को गहरा करने के निर्देश भी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने प्रदान किये। इस दौरान जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति आमेट के विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची सहित समस्त विभागों के अधिकारी व पंचायत के कार्मिक उपस्थित रहे।
पंचायत समिति आमेट में ली समीक्षा बैठक:- 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति आमेट में समीक्षा बैठक भी ली जिसमें महात्मा गॉधी नरेगा योजनान्तर्गत आधार सिडिंग का कार्य करवाने, अधिक से अधिक लोगो को 100 दिवस पूर्ण करवाने, पंचायत समिति के 504 ऐसे परिवार है जिनको आगामी 3 दिनों में 100 दिवस पूर्ण है उनके जॉब कार्ड बनवाया जाकर रोजगार पर लगाने के निर्देश प्रदान किये गए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!