भीलवाडा जिले में एक दिन नही मिलेगा चम्बल का पानी

भीलवाड़ा, 05 जनवरी। चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज-1, पेकैज-2 के तहत संचालित 1400 एम.एम.एम.एस. राइजिंग पाइप लाइन मे लाडपुरा मेनाल के मध्य अचानक लीकेज हो जाने से उसे सही, करवाये जाने के लिए  6 जनवरी से प्रातः 8 बजे से 7 जनवरी प्रातः 8 बजे तक 24 घण्टे, एक दिन का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा जिले में चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड-प्रथम के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने भीलवाड़ा शहर सहित जिलेवासियों से अनुरोध किया कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!