डॉ. भीमराव अम्बेड़कर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 लागू

अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को होगा आर्थिक उन्नयन
उदयपुर, 3 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के जीवन स्तर में वृद्धि करने के उद्देष्य से राज्य के गैर-कृषि क्षेत्रों यथा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार के विकास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का योगदान एवं प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य के वार्षिक बजट 2022-23 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से लक्षित वर्गों को उद्योग, सेवा एवं व्यापारिक गतिविधियों से सम्बन्धित परियोजना की स्थापना, विस्तार, विविधिकरण, आधुनिकीकरण हेतु विभिन्न प्रकार की सहायता एवं सुविधाएं प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाना है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो तथा आवेदन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसमें उद्योग लगाने हेतु अधिकतम परियोजना लागत 10 करोड़ रुपए, सेवा उद्यम हेतु अधिकतम परियोजना लागत 5 करोड़ रुपए, व्यापार क्षेत्र हेतु अधिकतम परियोजना लागत 1 करोड़ रुपए, विनिर्माण एवं सेवा उद्योग की परियोजनाओं में कार्यषील पूंजी की सीमा कुल परियोजना लागत के अधिकतम 40 प्रतिशत तक होगी। व्यापारिक क्षेत्र में यह सीमा अधिकतम 90 प्रतिशत तक होगी। परियोजना लागत की 25 प्रतिषत अथवा 25 लाख रुपए, जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राषि होगी।
उन्होंने बताया कि अंशदान ऋण सीमा के तहत विनिर्माण हेतु न्यूनतम अंशदान 10 प्रतिशत एवं अधिकतम ऋण 90 प्रतिशत, सेवा हेतु न्यूनतम अंशदान 10 प्रतिशत एवं अधिकतम ऋण 90 प्रतिशत एवं व्यापार हेतु न्यूनतम अंशदान 15 प्रतिशत एवं अधिकतम ऋण 85 प्रतिशत होगी। ऋण की समयावधि 3 से 7 वर्ष तक होगी तथा ब्याज अनुदान 5 वर्ष तक ही देय होगा। ब्याज अनुदान की सीमा के अन्तर्गत 25 लाख रुपए से कम पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रूपए तक 7 प्रतिशत तथा 5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक की ऋण सीमा के लिए 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा।
–000–
डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा 5 जनवरी से
उदयपुर, 3 जनवरी। डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा 5 जनवरी से उदयपुर के अरावली एसटीसी कॉलेज, ऐश्वर्या एसटीसी कॉलेज की परीक्षा केंद्र डाइट गोवर्धन विलास उदयपुर में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र महावीर जैन विद्यालय संस्थान 940, हिरण मगरी सेक्टर 4 में विद्या भवन, एलएमटीटी, मंत्रम, निंबार्क, एसएस कॉलेज, महावीर जैन शिक्षण संस्थान कीर की चौकी एवं डाइट उदयपुर के छात्राध्यापकों की परीक्षा आयोजित होगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!