उदयपुर महिला हॉकी इतिहास में नेशनल क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी विद्यापीठ – उदयपुर के लिए गौरव का क्षण: कर्नल प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 28 दिसंबर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर की टीम ने पांच दिवसीय वेस्ट जोन महिला हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को एक नया इतिहास रच दिया। विद्यापीठ की महिला हॉकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की टीम को 8-1 के अंतर से हरा पहली बार नेशनल के लिए क्वालीफाई करने का गौरव हासिल किया। उदयपुर के हॉकी के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखने वाली राजस्थान विद्यापीठ पहली टीम है। विद्यापीठ की महिला हॉकी टीम अब जनवरी 2023 को.पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि शानदार उपलब्धि पूरे मेवाड़ के लिए गौरव का क्षण है तथा इससे महिला हॉकी को नई उर्जा प्रोत्साहन मिलेगा।
स्पोटर््स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह चौहान ने बताया कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर की मेजबानी में चल रही पांच दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय महिला विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच का शुभारंभ डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डॉ. नाहर सिंह झाला, डॉ. हेमराज चौधरी , डॉ. युवराज सिंह राठौड़, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, डॉ. भवानी पाल सिंह, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संतोष लांबा, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. रोहित कुमावत , डॉ. पंकज रावल, आशीष नंदवाना, मनोज रॉयल, डॉ. अमित दवे, डॉ. पल्लव पांडे, डॉ. इंदुबाला आचार्य , डॉ. सुभाष पुरोहित, अनिता राजपूत ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया।
बुधवार को हुए कुल 6 मैचों में से 5 मुकाबले नॉक आउट आधार पर हुए। जिसमें मुंबई विश्वविद्यालय ने एस.जी.बी विश्वविद्यालय अमरावती को 2-0 से हराया। वहीं आर.एन.टी. विश्वविद्यालय, रायसेननगर ने लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर को 2-0 से , शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने मुंबई विश्वविद्यालय को 1-0 से , सुखाडिया विश्वविद्यालय , उदयपुर ने के.बी.सी. विश्वविद्यालय, जलगांव को 14-0, राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर ने एम.के.के. विश्वविद्यालय भावनगर को 8-0, से परास्त किया।
गुरूवार को टीम क्वालीफाइंग के लिए होंगे मैच:-
उदयपुर हॉकी संघ के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर जोनल क्वालीफाइंग मैच में राजस्थान विद्यापीठ ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को 8-1 से हराया। गुरूवार को शेष तीन ऑल इंडिया इंटर जोनल क्वालीफाइंग मैच क्रमशः आर.एन.टी. विश्वविद्यालय, रायसेननगर , पुना विश्वविद्यालय के मध्य, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय ग्वालियर व शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय , उदयपुर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के मध्य होगी।
पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी विद्यापीठ ने लहराया परचम:-
स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर .में आयोजित पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान विद्यापीठ की टीम ने कोल्हापुर विश्वविद्यालय को 47-22 से परास्त किया। गुरूवार को लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर से क्वालिफाइंग मैच होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!