निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हो रहे है ग्रामीण

उदयपुर, 28 दिसंबर। झाडोल में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में अर्श भगंदर चिकित्सा शिविर के चौथे दिन बुधवार को 20 अर्श भगंदर के रोगियों की शल्य चिकित्सा की गई। शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर में कायचिकित्सा के 155 रोगियों आमवात, गठिया वादी, कमर दर्द, दमा के रोगियों को परामर्श दिया व निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में प्रयोगशाला परीक्षण हेतु जांच कार्य में डॉ.बी.सी.कटारा व मेल नर्सिंग अधिकारी गजेंद्र पूर्बिया के साथ लैब टेक्नीशियन का भरपूर सहयोग रहा। इस शिविर में कार्यरत वरिष्ठ कंपाउंडर वाली लाल दांगी शंभू लाल निनामा प्रदीप व्यास कैलाश चंद्र परमार शंकर खराड़ी हरिशंकर आमलिया पूरे दिन मरीजों की सेवा में लगे रहे। अर्श भगंदर रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील रघुवंशी के साथ कंपाउंडर शंकरलाल खराड़ी, परिचारक सोमाराम, निर्भय सिंह, मोहनलाल की टीम ने मिलकर अर्श भगन्दर की शल्य क्रिया का कार्य किया। इस शिविर में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु कुल 230 लोगों को काढ़ा पिलाया गया व 72 बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!