उदयपुर, 28 दिसंबर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे। डॉ. यादव ने नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में अनुजा निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, एनएसटीएफडीसी, एनएससीएफडीसी, एनबीसीएफडीसी व एनएचएफडीसी के तत्वावधान में आयोजित जन जागरूकता शिविर में पात्रजनों को लाभान्वित किया। इस कार्यक्रम में अनुजा निगम के महाप्रबंधक शीशराम चावला और राष्ट्रीय कर्मचारी सफाई विकास निगम की डीजीएम रुचि शर्मा व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ यादव व अन्य अतिथियों ने पात्र लोगों को 29 लाख रुपए की ऋण स्वीकृति की जारी कर लाभान्वित किया।
शिविर में आए विभिन्न वर्गाे के लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. शंकर यादव ने कहा कि हर जरूरतमंद तक पहुंचे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और अंतिम तबके तक हर वर्ग के व्यक्ति को इनका पूरा पूरा लाभ मिले। उन्होंने जन जागरूकता शिविर में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं सफाई कर्मचारियों से चर्चा की और उनकी समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार आयोग आपके उत्थान एवं कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है और सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं सेवाओं को वर्ग विशेष तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने संबंधित वर्गों के लोगों को सरकार की इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
अनुजा निगम के महाप्रबंधक शीशराम चावला ने निगम की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी और सरकार की ओर से मिलने वाले ऋण सुविधा के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संबंधित पात्र व्यक्ति निगम के कार्यालय में जाकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के साथ ऋण के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी सदन का अवगत कराया।
राष्ट्रीय कर्मचारी सफाई विकास निगम की डीजीएम रुचि शर्मा ने कहा कि हर क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की अपनी विशेष भूमिका है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को संपादित करने एवं उनके लिए संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
शिविर स्थल पर अस्थाई ई-मित्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के द्वारा हाथों-हाथ आवेदन करवाए गये और कई पात्रजनों को कार्यक्रम स्थल पर लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित पंचोली ने किया। कार्यक्रम में हेमन्त खटीक, मोहित माखीजा, बापूलाल मीणा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणेश मेघवाल, हेमन्त मेघवाल सहित आमजन की सहभागिता रही।