राज्य स्तरीय दल ने किया सीएचसी टीडी का मूल्यांकन

उदयपुर, 27 दिसंबर। राज्य सरकार के गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा विभाग के राज्य स्तरीय दल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टीडी का मूल्यांकन किया गया। सीएमएचओ कार्यालय जालोर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक चरण सिंह, उप प्रबंधक हरफूल घिंटाला व सीएमएचओ कार्यालय डूंगरपुर के सुधीर कुमार ने मूल्यांकन के दौरान चिकित्सा संस्थान पर स्वच्छता, लेबर रूम की व्यवस्था, मरीज सन्तुष्टीकरण, दवा वितरण, लेब, वार्ड इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। यह प्रक्रिया क्वालीफाई करने पर भारत सरकार की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें क्वालीफाई होने पर संस्थान को प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह मूल्यांकन संस्था पर गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए किया जाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!