उदयपुर, 26 दिसंबर। आत्मशाषी परिषद तथा उद्यान विकास समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषक हित में चलाई जा रही कृषि योजनाओं का लाभ सभी पात्र कृषकों तक समय पर पहुंचे। इसके लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें। वर्तमान में यूरिया उपलब्धता तथा उसका सुचारू वितरण विभागीय देखरेख में सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये गये।
जिला कलक्टर ने सघन अभियान चलाकर उर्वरक डीलर्स को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक वितरण करने हेतु पाबन्द करने एवं अनियमितता करने वाले डीलर्स के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इस वित्तीय वर्ष हेतु कृषकां को विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य तथा जैविक खेती एवं नवाचार में पुरूस्कृत करने हेतु निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनो पर कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कृषकों का चयन कर की गयी अनुशंषा पर विचार विमर्श कर ब्लॉक स्तर पर 90 तथा जिला स्तर पर 10 कृषकों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर बगीचा स्थापना ड्रीप संयत्र एवं फव्वारा स्थापना हेतु अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान डॉ. रवीन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति की विस्तृत जानकारी सदन को दी गयी।