’रक्तदान – जीवन रक्षा’ – दक्षिणी आर्मी कमान के सैनिकों द्वारा मानव जीवन रक्षा हेतु किया गया विशाल रक्तदान कार्यक्रम

उदयपुर 24 दिसम्बर। भारत के दक्षिणी भाग में सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को आगे बढाते हुऐ, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेंलगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एंव उत्तर प्रदेश में तैनात सेना ने 24 दिसम्बर 2022 को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किऐ। यह कार्यक्रम अनेक अस्पताल एंव सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया ताकि जरूरतमंदो को समय से रक्त मिल सके।
’रक्तदान – जीवन रक्षा’ के लक्ष्य के साथ, इन कार्यक्रमों को 15 जनवरी 2023 के सेना दिवस को मनाने के लिए दक्षिणी सैन्य कमान द्वारा संचालित किया गया। इस दौरान 7500 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया साथ ही 75000 व्यक्तियों की सामूहिक जानकारी भी दर्ज की गयी जो कि किसी इमरजेंसी में रक्तदान के लिऐ तैयार रहेगें। इस कार्यक्रम में सेना के जवानों , उनके परिवारीजनों, सिविल डिफेन्स कर्मचारियों, एन सी सी कैडेट, काॅलेज विदार्थियों, आर्मी पब्लिक स्कूल के अध्यापको एंव कई स्ंवयसेवियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को दक्षिणी कमान के अधीन दस राज्यों में मुख्य नगरों में आयोजित किया गया।
एकलिंगगढ मिलिटरी स्टेशन उदयपुर में भी इस कार्यक्रम को संचालित किया गया जहाॅ सेना के जवानों और आई आई एम उदयपुर के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया जिसका उपयोग किसी आपदा में या किसी जरूरतमंद की आवश्यकता के लिऐ किया जा सकें। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रिगेडियर एस रामकृष्णा, विशिश्ट सेवा मेडल, कमाण्डर 30 पैदल ब्रिगेड द्वारा किया गया।
दक्षिणी सैन्य कमान में निम्नवत स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया:-
राज्य/क्रेन्द्रशासित प्रदेश नगर/कस्बा
महाराष्ट्र – मुम्बई, पुने, किर्की, खडगवासला, देहू रोड, काम्पटी, पुलगाॅव, अहमदनगर, देवलाली एंव औरंगाबाद
गोवा – पनजी
राजस्थान – जोधपुर, नसीराबाद, जैसलमेर, लौंगेवाला, उदयपुर, अलवर,माउण्ट आबू, अजमेर एंव जलीपा
मध्यप्रदेश – बबीना, सागर, धाना, ग्वालियर एंव भोपाल
तेलंगाना – सिकन्दराबाद एंव हैदराबाद
तमिलनाडु – कोइम्बटूर, चेन्नई एंव वेलिंगटन
केरल – थिरूवनन्तपुरम एंव कन्नूर
कर्नाटक – बंगलूरू एंव बलगावी
उत्तर प्रदेश – झांसी

इस कार्यक्रम को ’रक्तदान – जीवन रक्षा’ के तर्ज पर आयोजित किया गया जिसमें कि सैनिक -नागरिक भागीदारी पर एक बार फिर बल दिया गया विशेषकर किसी समय रक्त की आवश्यकता हो। यह कृत्य समाज के सभी वर्गो एंव युवाओं को देश के लिऐ आगे बढके भागीदारी करने के लिए प्रेरित करेगा।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों को उनके योगदान के लिऐ और इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिऐ धन्यवाद दिया।

 

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!