राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना 2022-23 (पुरस्कार वर्ष 2021-22) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

भीलवाडा 22 दिसंबर। राज्य में सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योगों द्वारा औद्योगिक विकास एवं आर्थिक उत्थान में विशेष योगदान एवं सहयोग करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत/सम्मानित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ‘‘ राजस्थान उद्योग रत्न’’ पुरस्कार योजना लागू की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23(पुरस्कार वर्ष 2021-22) हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2023 है। उपरोक्त तिथि तक राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के साथ हस्तशिल्पी एवं बुनकर भी कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,भीलवाड़ा में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महा प्रबन्धक ने बताया कि योजनान्तर्गत  एमएसएमई एक्ट, 2006 में एक्नोलेजमेंट /उद्योग आधार/उद्यम रजिस्ट्रेशन  प्राप्त सभी  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत 3 वर्षों में निरन्तर कार्यरत इकाइयों को उत्पादों की गुणवत्ता/क्षमता/उत्पाद विकास, निर्यात एवं पर्यावरण संरक्षण, बिजली, पानी आदि की बचत के साथ ही महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाले श्रेष्ठ उद्यम पात्र होंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तीनों श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ उद्योगों को प्रत्येक श्रेणी में 4 वर्गों में प्रत्येक में 1-1 उद्यमी को कुल 12 उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
इसी प्रकार वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः‘‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार’’ एवं ‘‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’’ प्रदान किये जाऐंगे । पुरस्कार हेतु चयनित उद्यमियों, बुनकरों व हस्तशिल्पियों को पृथक-पृथक एक लाख रू. नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
इच्छुक एवं पात्र  उद्यमी ,हस्तशिल्पी एवं बुनकर योजना के तहत आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भीलवाड़ा में अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2023 तक  प्रस्तुत कर सकते हैं । योजना के तहत आवेदन पत्र व अन्य जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट www.industries.rajasthan.gov.in   का अवलोकन करें अथवा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भीलवाड़ा में सम्पर्क करें ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!