12 में से 6 संचालक चुनाव के ज़रिये जबकि 6 संचालक निर्विरोध निर्वाचित
उदयपुर 13 दिसंबर 2022। दाऊदी बोहरा रिफॉर्मिस्ट द्वारा स्थापित दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल का चयन आज पूर्ण हो गया। जिनमे में 6 संचालको का निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही हो चूका था। जबकि 6 संचालक सदस्यों का चयन चुनाव द्वारा करवाया गया।
उदयपुर 13 दिसंबर 2022। दाऊदी बोहरा रिफॉर्मिस्ट द्वारा स्थापित दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल का चयन आज पूर्ण हो गया। जिनमे में 6 संचालको का निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही हो चूका था। जबकि 6 संचालक सदस्यों का चयन चुनाव द्वारा करवाया गया।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ा वाला ने बताया कि कल 12 दिसंबर 2022 को बोहरावाड़ी स्थित जमाअतखाना में 6 सदस्यों के चुनाव करवाया गया था जिसके लिए 7 उम्मीदवार मौजूद थे। कल मतदान के बाद आज सुबह बैंक के मधुबन स्थित प्रधान कार्यालय में हुई मतगणना के बाद 6 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया। जिनमे अनीस डी एम, आफताब अहमद अत्तारी, आसिफ मसूद शाह, खुर्शीद अली डी के, तौसीफ हुसैन मंडीवाला और शब्बीर हुसैन नायब को निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी महजबीन बानो ने बताया की कुल 1434 मत प्राप्त हुए जिनमे से 18 मतपत्र निरस्त किये गए। कुल 1416 वैध मतों में से आफताब अत्तारी को 1279, अनीस डी एम को 1266, खुर्शीद अली डी के को 1260, शब्बीर हुसैन नायब को 1230, तौसीफ हुसैन मंडीवाला को 1220, आसिफ मसूद शाह को 1137 तथा अबू तुराब ओड़ावाला को 406 मत मिले।
उन्होंने बताया की इससे पूर्व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित सीट के लिए शांतिलाल मीणा, अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित सीट के लिए शंकर लाल पंचोलिया, दो महिलाओ हेतु आरक्षित सीट पर ज़रीना भालं और सबीहा लुक़मानी, फतेहनगर से फातिमा बोहरा और सलूम्बर से शिव नारायण आगाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी महजबीन बानो ने बताया की कल सभी 12 नव निर्वाचित संचालको को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी महजबीन बानो ने बताया की कुल 1434 मत प्राप्त हुए जिनमे से 18 मतपत्र निरस्त किये गए। कुल 1416 वैध मतों में से आफताब अत्तारी को 1279, अनीस डी एम को 1266, खुर्शीद अली डी के को 1260, शब्बीर हुसैन नायब को 1230, तौसीफ हुसैन मंडीवाला को 1220, आसिफ मसूद शाह को 1137 तथा अबू तुराब ओड़ावाला को 406 मत मिले।
उन्होंने बताया की इससे पूर्व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित सीट के लिए शांतिलाल मीणा, अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित सीट के लिए शंकर लाल पंचोलिया, दो महिलाओ हेतु आरक्षित सीट पर ज़रीना भालं और सबीहा लुक़मानी, फतेहनगर से फातिमा बोहरा और सलूम्बर से शिव नारायण आगाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी महजबीन बानो ने बताया की कल सभी 12 नव निर्वाचित संचालको को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।