अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा कहते हैं हमारी इच्छा योग्य लोगों को मिले ज्यादा से ज्यादा फायदा
उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग का काम के सदस्य पन्नालाल मीणा का कहना है कि आयोग अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने तथा उनकी समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। आयोग की नजर अनुसूचित जनजाति योजनाओं पर रहती है ताकि किसी तरह की वित्तीय अनियमितताएं नहीं हो पाए और ज्यादा से ज्यादा योग्य लोग फायदा उठा पाएं। संसाधनों की कमी अवश्य अखरती है जिसके चलते हम उस गतिशीलता के साथ काम नहीं कर पाते। राज्य सरकार और विभागीय मंत्रियों का सहयोग मिले तो हम बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। मीणा उदयपुर में आए थे और उनसे इस दौरान बातचीत का अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि आयोग राज्य सरकार की अनुसूचित जनजातियों के लिए लागू योजनाओं पर वॉच करने का काम करते हैं या दूसरी भाषा में यह कह सकते हैं कि हम वह आंख, नाक और कान है, जो पूरी तरह नजर रखते हैं। मीणा ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने तथा उनकी समस्याओं को दूर करने में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जनप्रतिनिधि भी इसमें अपनी भूमिका निभाते हैं, वह विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लोगों से जुड़ी योजनाओं, उनकी पीड़ा को उठा पाते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि अंतिम लाइन तक खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
शिक्षा पर जोर, जो बदल सकती है दशा और दिशा
अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा कहते हैं कि शिक्षा ही है जो व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है। इसलिए हम जहां भी जाते हैं कि सभी को शिक्षा से जोड़ने का काम करते हैं। उनका कहना है कि दुनिया को शिक्षा के जरिए ही बदला जा सकता है, जबकि धर्म उसे कमजोर करता है। अनुसूचित जनजाति के लोगों से ही नहीं, बल्कि वह सभी आम नागरिक जो बीपीएल और गरीब वर्ग से है, उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए काम करते हैं।
जार पदाधिकारियों ने की मीणा से मुलाकात
जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा से मुलाकात की। सेक्टर चौदह में अपने मित्र के आवास पर उनके पहुंचने पर जार के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जार सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भरत मिश्रा, जार के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार तथा जार की महिला सचिव प्रिया दवे ने मीणा से मुलाकात की। इस दौरान विविध विषयों पर उनसे बातचीत हुई।