कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत मदनमोहन मालवीय डायमंड जुबली अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर 13 दिसम्बर/ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने मदनमोहन मालवीय डायमंड जुबली अवार्ड से नवाजा।   यह सम्मान केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया। हाल ही में विश्व जल आयोग स्वीडन ने प्रो. सारंगदेवोत को भारत का कमीशनर मनोनीत किया है। इससे पूर्व इस वर्ष इन्हें मलेशिया के विश्वविद्यालय द्वारा लाईफ टाईम अचीवमेंट सम्मान, यूएनएसीसीसी द्वारा राष्ट्रीयएमडीजी एम्बेसेडर भी मनोनीत किया है। उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के विजन को लेकर कर्नल सारंगदेवोत अपने सम्पूर्ण प्रयासों से इन दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बंधित नवाचारों में जुटे हुए हैं। प्रो. सारंगदेवोत ने 25 से अधिक पेटेंट फाईल किए है जिनमें से 6 पेटेंट ग्रांट हो चुके है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!