भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना 2022-23, श्रेष्ठ युवा मंडल 2022-23 पुरुस्कार चयन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति आसींद के नेहरू युवा संस्थान, ईरांस का श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार 2022-23 के लिए चयन किया गया। चयनित श्रेष्ठ युवा मंडल को 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में निर्मित युवा मंडलों, व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम आदि की प्रगति की जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री जाट ने पर्यावरण संरक्षण के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से निर्मित कपड़े के बैग का विमोचन किया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री सुमित यादव ने बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2022-23 के तहत जिले में निर्मित विभिन्न युवा मंडल, व्यक्तिगत स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने सामुदायिक विकास के लिए युवा संघटनों के माध्यम से स्वच्छता एक्शन प्लान, स्वयंसेवी एक्टिवेशन प्लान, श्रमदान शिविर के बारे में बताया। साथ ही नागरिक शिक्षा और आवश्यकता पर आधारित कार्यक्रम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के दिवस के कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों के बारे में बताया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुश्री नेहा छिपा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री सत्यपाल जांगिड़, एलडीएम श्री सोराज मीणा, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, चावंडिया अध्यक्ष श्री शुभम ओझा सहित अन्य मौजूद रहे।