थाईलेण्ड में खेलेगी सॉफ्टबॉल चेम्पियनशीप में खेलेगी उदयपुर की अमीशा

उदयपुर। थाईलेण्ड के पट्टाया में 14 से 17 दिसम्बर तक होने वाली एशियन वूमेन यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल चेम्पियनशीप में खेलने के लिए जाने वाले भारतीय टीम में उदयपुर की अमीशा जोशी को भी शामिल किया गया है।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अमीशा जोशी के कोच कमलेश शर्मा के अनुसार भारतीय टीम सोमवार को कटक (उड़ीसा) से पट्टाया (थाइलेण्ड) के लिए प्रस्थान करेगी। अमीशा से इससे पहले वर्ष 2017 में 35वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता रोहतक हरियाणा में, वर्ष 2019 में 37वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता तेलंगाना में व वर्ष 2019 में 64वीं स्कूल नेशनल खेल प्रतियोगिता नागपुर महाराष्ट्र में राजस्थान टीम से खेल चुकी है। इनके अलावा वर्ष 2021 आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट हरियाणा व इसी वर्ष राष्टÑीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता अनंतपुरी आंध्रप्रदेश में राजस्थान टीम की उपकप्तान रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!