ज्वैलरी की दुकान पर हुई नकबजनी के मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त ने राजसमन्द व उदयपुर के विभिन्न थाना क्षैत्रो में कई अन्य वारदात करना कबुला

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थानान्तर्गत विगत 10 जुलाई 22 को प्रार्थी विवेक जैन पिता राजकुमार जैन पैशा व्यापार निवासी सदर बाजार, कुराबड हाल न्यु स्वामी नगर, हिरण मगरी जिला उदयपुर ने रिपोर्टपेश की कि मेरी सोने चांदी की दुकान है। दिनॉक 09.07.22 को रात्री 7.30 च्ड पर मै अपनी दुकान बदं कर अपने घर आ गया। सुबह 4.15 ।डपर मेरी दुकान के सामने मन्दिर के पुजारी चेतन शर्मा जी ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान का शटर टुटा हुआ है। जिस पर मै दुकान पर गया तो वहा जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोर मेरी दुकान के ताले व शटर तोडकर मेरी दुकान से लगभग 15 किलो चांदी के जेवर तथा 100 हउसोने के जेवर, 20,000रुपये नगद तथा आटीªफीयशल ज्वेलरी चोरी कर ले गये। ब्ब्ज्टकैमरे काक्टत् भी चोरी कर अपने साथ ले गये।वगैरा पर प्रकरण संख्या 362/2022 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
प्रकरण में पूर्व में पांच अभियुक्तोंको गिरफतार कर माल मशरूका बरामद किया जाकर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माद्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शेष अभियुक्त कैलाश पिता अम्बालाल निवासी निचली मौखी स्कुल के पास, गोगुन्दा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी लूट,मारपीट,नकबजनी व चोरी के 09 प्रकरणों में गिरफतार हुआ है।
अभियुक्त द्वारा अपने साथियांे के साथ मिलकर जिला राजसमन्द के केलवा,आमेट व जिला उदयपुर में थाना हिरणमगरी, अम्बामाता, सुखेर, गोगुन्दा, डबोक,ओगणा, झाडोल व पानरवा में सोने चांदी की दुकान,किराणा की दुकान व शराब के ठेको में नकबजनी व चन्दन चोरी करना कबुला है।
टीम सदस्यः रामसुमेर मीण थानाधिकारी, हिरणमगरी, बसन्तीलाल स.उ.नि., किरण कुमार कानि. 850, मुकेश कुमार कानि. 1525, रामजीलाल कानि. 1985, लोकेश रायकवाल कानि.2252 सायबर सैल।

 

नाबालिग लडकी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थाना फलासिया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माद्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयव जितेन्द्रसिह वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में प्रभुलाल थानाधिकारी, फलासिया मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से नाबालिंग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी प्रवीण पिता नानालाल को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः प्रभुलाल थानाधिकारी, फलासिया, हितेन्द्रसिह हैड कानि., संजयकानि., बंशीलालकानि., कैलाशचन्द्र कानि.।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!