लग्जरी कार से अवैध शराब परिवहन करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कार मय शराब के जब्त

उदयपुर। शहर के सुखेर थानान्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकासशर्मा द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर, उदयपुर एवं अभिषेक शिवहरे (आईपीएस) वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में संजय शर्मा थानाधिकारी, सुखेर के निर्देशन मंे कल दिनांक 09.12.2022 को मुखबीर की सुचना के आधार पर भरतलाल उनि प्रो. मय टीम के अम्बेरी पहुॅच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबन्दी सुचना के अनुसार एक सेन्ट्रो कार जिसके रजिस्टेªशन नम्बर एम एच 02 ए क्यू 2001 आई जिसे रूकवाया गया। जिसके अन्दर चालक के अलावा अन्य 02 व्यक्ति और बैठे हुये थे। कार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम लाडूवन पिता देवावन उम्र 34 साल निवासी नांदवा पोस्ट पुंदवा थाना देवगढ जिला राजसमन्द व अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि सिंह पिता कृपा शंकर उम्र 26 साल निवासी शिवगढ, प्रजापतिपुर जिला प्रतापगढ उत्तरप्रेदश हाल मसाट थाना सिलवासा, दादरा एवं नागर हवेली व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम वशिष्ठ नारायण दुबे पिता अनिल दूबे उम्र 25 साल निवासी सरायपिथा थाना हाण्डिया जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश होना बताया। सूचना अनुसार कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर सीट के नीचे, डिक्की, पीछे की लाईट के कवर व बाॅडी के बीच मंे त्डस् राजस्थान निर्मित मंदिरा त्व्ल्।स् ब्स्।ैैप्ब् ॅभ्प्ैज्ञल्के 180 एमएल के कुल 800 फ्रुटीनुमा पाउच भरे हुये पाये गये। आरोपीगणों के पास कोई वैध कागजात नही होने से नियमानुसार शराब व कार को जब्त कर उक्त तीनों आरोपीगणोंको गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 719/2022 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सजय शर्मा थानाधिकारी, सुखेर, भरत लाल उ.नि प्रो., सुर्यवीर सिहं सउनि, सुनील कुमार हैड कानि. 811, नितेश कुमार मेनारिया हैड कानि., 06.श्री गोविन्द कानि., 07.श्री सुमित कानि., 08. अजीत सिंह कानि., किशनगोपाल कानि.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!