उदयपुर 10 दिसम्बर। उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि आयोग के स्थाई सदस्य प्रो. आनंद पालीवाल व अध्यक्षता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. पालीवाल ने कहा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए भारत सरकार के सौजन्य से इंटरनेशनल स्वीमिंग पुल और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने इतनी बड़ी तादाद में खिलाड़ियों की संख्या को देखकर कहा कि मैं अभिभूत हूं कि विश्वविद्यालय द्वारा इतने बड़े स्तर पर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान सभी अतिथियों ने उद्घाटन मैच की टीम से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। पहला मैच गुजरात यूनिवर्सिटी और उदयपुर की कृषि विश्वविद्यालय के बीच में खेला गया। उद्घाटन मैच के साथ चार अलग-अलग कोर्ट पर मैच शुरू हुए। इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन की कुल 94 विश्वविद्यालय की टीमें भाग ले रही है। इन टीमों को चार अलग-अलग भागों में बांटा गया है। आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल का कहना है कि अच्छे वातावरण में मैच हो रहे हैं और यह मैच 10 दिसम्बर से शुरू होकर 14 दिसम्बर तक चलेंगे। रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष श्री सीआर देवासी ने कहा कि किसी भी टीम को दिक्कत नहीं हो इसके लिए तत्पर है। पहले दिन चारों पुल के 15-15 मैच होंगे। कल से सेंकड राउड होगा और दूसरे मैच होंगे। 13 व 14 दिसम्बर को चारों पुल के विजेता टीमें के बीच लीग मैच होगें। इन मैच के आधार पर रैकिंग होगी। इससे पहले मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने 2017 में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता कर चुकी है। जिसमें सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इससे पूर्व विश्वविद्यालय योग केन्द्र की छात्राओं ने सुश्री रिमझिम शर्मा के नेतृत्व में लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
पहले दिन एमपीयूएटी और जीजी यूनिवर्सिटी, गोधरा के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें एमपीयूएटी 57-5 से विजेता रही। मेजबान सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने गोविंद गुरू ट्राईबल यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा को 47-8 के अंतर से पराजित किया। जिसमें कृष्णपाल चुण्डावत 16 और राजेष के 8 अंकों का योगदान प्रमुख रहा। अन्य मैच के परिणाम इस प्रकार हैः-
01. कामधेनु यूनिवर्सिटी, गांधीनगर को जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर ने 41-5 से हराया।
02. गोडवाना यूनिवर्सिटी, गंढचिरौली ने सीयूएस एण्ड टेकनिकल, चंगा, गुजरात को 51-13 से हराया।
03. निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर को 49-36 से हराया।
04. परवरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साईसेंस, अहमदनगर ने सरदार पटेल पोलिस यूनिवर्सिटी, जोधपुर को 55-25 से हराया।
05. सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने महाराजा सियाजाराव यूनिवर्सिटी ऑफ बरोडा, वरोदड़ा को 63-19 से हराया।
06. जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट को 57-45 से हराया।
07. हेमचन्द्राचार्य नार्थ यूनिवर्सिटी, पाटन ने श्री कुशल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ को 40-2 से हराया।
08. गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद ने चरूतर विद्या मंडल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, आनंद को 43-39 से हराया।
09. जीएलएस यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने डॉ. हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर को 57-37 से हराया।
10. लोक जागृति केन्द्र यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने इंदिरा गांधी नेषनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी, अमरकंटक को 37-26 से हराया।
11. जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल ने रोमांचक मैच में पेसेफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर को 47-49 से हराया।
12. पारूल यूनिवर्सिटी ने मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट को 84-29 से हराया।
13. पुण्याषलोक अहिल्यादेवी होल्कर सोलापुर यूनिवर्सिटी, सोलापुर ने एम.बी.एम. यूनिवर्सिटी, जोधपुर को 53-42 से हराया।
14. बरकतुला यूनिवर्सिटी, भोपाल ने मोलाना आजाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर को 18-0 से हराया।
15. पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चितौड़गढ़ को 37-20 से हराया।