जयपुर, 4 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित समिति की अनुशंषा पर 97 सरकारी मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री सुरेश नवल ने बताया कि 97 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक के 74, वाहन चालक के 1, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 19 एवं स्वीपर के 3 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक आश्रितों के कार्यग्रहण करने की तिथि से 2 वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्त किया गया है।