उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा, पुष्पा हॉस्पीटल अहमदाबाद एवं मुस्कान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ओरियंटल पैलेस रिर्सोट में आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष संगीत मूंदड़ा ने बताया कि 6 घ्ंाटे तक चले इस शिविर में अस्थि रोग से पीड़ित रोगियों ने अपनी जंाचे करायी। जिसमें अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विरल शाह सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा घुटनों, कुल्हों से जुड़ी बीमारियों की जंाचे की गई। इस अवसर पर मुस्कान क्लब की केयर टेकर श्रद्धा गट्टानी,क्लब सचिव कविता श्रीवास्तव, सहित अहमदाबाद से आयें चिकित्सक मौजूद थे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 90 रोगियों की हुई जांच
