उदयपुर में थाना बाघपुरा पुलिस की कार्रवाई : युवक की हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

लोहे के सरिये व लट्ठ से पीट-पीटकर कर दी थी युवक की हत्या
• घटना पर प्रयुक्त बाइक, लाठी, लोहे का सरिया व चाकू बरामद, नैनबारा व सैरा के जंगल में दबिश देकर किया गिरफ्तार

उदयपुर  23 मार्च। उदयपुर जिले की थाना बाघपुरा पुलिस ने 5 दिन पहले लाठी व लोहे के सरियों से पीट पीट कर युवक की हत्या के मामले में 9 आरोपियों को नैनबारा व सैरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, लाठी, लोहे का सरिया व चाकू भी बरामद किये है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में युवक के दादा दोलतराम द्वारा 19 मार्च को थाना बाघपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया कि 17 मार्च को उसका पोता रमजा उर्फ रणजीत पुत्र नरेश व साथी मदन पुत्र नगजी निवासी नैनबारा मोटरसाइकिल से दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में ललित पुत्र शंकर उर्फ नाथु व उसके साथ 7-8 अन्‍य लोग रोड पर शराब पी रहे थे।

उन्होने मेरे पोते रमजा उर्फ रणजीत व मदन को रोककर लट्ठ व लोहे के सरिये से मारपीट की। जिससे रणजीत की ईलाज के दौरान हॉस्पिटल में मृत्‍यु हो गई। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गोयल के निर्देश पर एएसपी अंजना सुखवाल व सीओ खेरवाड़ा नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ वेला राम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से नैनबारा, सैरा के जंगल में दबिश देकर प्रकरण में 09 अभियुक्तों शंभु पुत्र रमेश, वेसात पुत्र अमृत, मोहन पुत्र अर्जुनलाल, हरीश पुत्र थावरा, पिंटु पुत्र चतरा, नरेश पुत्र हकरा निवासी डुगरी फला, महेद्र पुत्र केशुलाल निवासी रिछावर, तोलाराम पुत्र कमजी निवासी हिरातफला थाना बाघपुरा एवं पतरस पुत्र रामलाल निवासी खजुरी थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में थाना बाघपुरा से एसएचओ वेलाराम सहित एएसआई चंदूलाल, हेमेंद्र, हेड कांस्टेबल लालाराम, गोपाल, लीलाराम, भेरूलाल, कांस्टेबल सचिन, कमलेश, सुनील, जीवतराम, जितेंद्र, महेंद्र सिंह, सुरेश, राजेंद्र, सुरेंद्र सिंह, हरीश और फरीद शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!