आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी व कल होने वाले धरने प्रदर्शन को लेकर देहात कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन

आजादी की गौरव यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानों और भाव को आमजन तक पहुँचाया जाएगा।

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा हर जिले में आजादी की गौरव यात्रा निकालने के क्रम में आज सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक रखी गई।

देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव मना रहा है इस उत्सव के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। साथ ही उदयपुर नव संकल्प शिविर में यह भी तय हुआ था कि कांग्रेस पार्टी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को उत्सव के रूप में दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर जिले में 75 किलोमीटर आजादी की गौरव पदयात्रा के रूप में निकालेगी। इसके माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदान और भाव को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम आज देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर जिले में होने वाली आजादी गौरव की पदयात्रा का रूट मेप में तैयार करने और सफल बनाने को लेकर आयोजित की गई है।

 इसमें सभी विधायक, विधायक प्रत्याशी,सांसद, पूर्व सांसद, जिला कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारी,जिला अग्रिम संगठनों, विभागों के पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के निवर्तमान पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गौरव यात्रा को सफल बनाएंगे । इस अवसर पर झाला ने आह्वान किया कि कल 5 अगस्त 2022 को महंगाई के खिलाफ धरना,प्रदर्शन मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं आकर आम जन की आवाज को गूंगी बहरी सरकार तक पहुचाना है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व मंत्री डॉ मांगीलाल गरासिया ने भी आजादी की गौरव यात्रा को उत्सव के रूप में मनाने की बात कहते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी की गौरव यात्रा एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को बताने की आवश्यकता है और इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी यह यात्रा करने जा रही है और हमें यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह यात्रा जिले की हर विधानसभा के अंदर जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी को इससे जोड़ सकें।

 इस अवसर पर गुलाब सिंह राव,गोपाल सिंह चौहान,कचरूलाल चोधरी ने भी कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र का रूट मैप ऐसा हो कि हर जिले की विधानसभा के तहसील मुख्यालय तक पहुंचा जा सके। आजादी की गौरव यात्रा के तहत निकाले जाने वाली पदयात्रा में हर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बढ़ चढ़कर भाग लेना है।

 इस पदयात्रा को उत्सव के रूप में मनाने के बाद कहीं और सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि आगे बढ़कर इस पदयात्रा में हिस्सा लें जिससे आमजन तक देश के स्वतंत्रता सेनानियों का भाव पहुंचाया जा सके।

बैठक मैं अब्दुल अजीज खान,जयप्रकाश वानावत, कमल चोधरी,कचरूलाल चोधरी,टीटू सुथार,मोहमद खान,प्रकाश नागदा,प्रदीप त्रिपाठी,गौतम लाल मीणा,प्रेम प्रकाश लबाना, लक्ष्मीनारयण मेघवाल, प्रधान पुष्पा मीणा,प्रधान कमला परमार,संजीव राजपुरोहित,नरेंद्र पानेरी, कुलदीप सिंह,दोली गमेती,किशन सिंह चूंडावत,दिलीप गमेती आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!