धरने के 80 दिन पूर्ण: ठगी पीड़ितों ने मनाया राष्ट्रीय अराजकता दिवस, निर्णायक संघर्ष की घोषणा

उदयपुर, 20 नवंबर: देशभर के 42 करोड़ ठगी पीड़ितों और करोड़ों अभिकर्ताओं के अधिकारों की माँग को लेकर चल रहे मिशन भुगतान क्रांति के अंतर्गत धरना सत्याग्रह को 80 दिन पूरे हो गए। ठगी पीड़ित संगठनों ने सांसदों और सरकार की उदासीनता के विरोध में राष्ट्रीय अराजकता दिवस मनाया और जिला कलेक्टर को केक खिलाकर ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट भरत कुमावत ने बताया कि यह आंदोलन देश के 400 से अधिक स्थानों पर 1 सितंबर 2024 से जारी है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं तक ज्ञापन भेजे, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कुमावत ने इसे लोकतांत्रिक अपराध बताते हुए कहा कि अब करो या मरो की तर्ज पर राष्ट्रीय जन आंदोलन आवश्यक है।

कार्यक्रम में तप जप संगठन के बंशीलाल मीणा, मनोरमा कोठारी, और मनोज राजपुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की निष्क्रियता से बढ़ती अराजकता को रोकने के लिए निर्णायक संघर्ष का ऐलान जल्द किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!