8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

उदयपुर, 4 दिसंबर : जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर से शुरू होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। पहले दिन बूथों पर और 9 व 10 दिसंबर को घर-घर जाकर वैक्सीन पिलाई जाएगी।

आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि अभियान के लिए 1456 बूथ बनाए गए हैं। 2676 टीमों के साथ 78 ट्रांजिट और 91 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। 292 सुपरवाइजर अभियान की निगरानी करेंगे।

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों के माइक्रो प्लान के अनुसार वैक्सीन और आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिला और खंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर सभी विभागों को सहयोग के लिए कहा गया है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!