उदयपुर, 06 अक्टूबर। जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिये पूर्व की प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रहे स्थानों पर अंतिम चरण के तहत सीधे प्रवेश हेतु दसवीं पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए संस्थान में 7 व 8 अक्टूबर को प्रति दिवस दोपहर 12ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश हेतु अभ्यर्थी स्वयं/अभिभावक वांछित मूल दस्तावेजों व फीस राशि सहित संस्थान में उपस्थित होना होगा। सालाना फीस 12 हजार 500 रुपये हैं। जो कि दो किश्तों में ली जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्रवेश हेतु स्थान रिक्त है।
8 अक्टूबर तक करने होंगे डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन
