– रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जयपुर, 15 अगस्त। प्रदेशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में प्रभारी मंत्रियों तथा जिला कलक्टरों नें ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान राज्यपाल के संदेश का पठन भी किया गया।
सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनेक मनमोहक एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं साहसिक कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कोटा
स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इससे पहले श्री धारीवाल ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया।
समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। समारोह में जिला स्तर की 62 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि हमारा देश 75 सालों में अनेक पड़ावों को पार करते हुए विश्व पटल पर तेजी से उभरा है। हम तकनीकी, मेडिकल, कृषि सहित अनेक नवीन विधाओं में विश्व में अग्रणी पंक्ति में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी ने विश्व को पंचशील का सिद्धांत दिया तो इन्दिरा जी के समय अंतरिक्ष के क्षेत्र में परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनने का सपना साकार किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा आईटी क्षेत्र में की गई शुरूआतों के कारण आज हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश में 28 फ्लैगशिप योजनाओं की बदौलत किए जा रहे जनकल्याण कार्यों से आए बदलाव तथा कोटा शहर में चल रहे 3 हजार 500 करोड़ के विकास कार्यों से आधुनिक विकसित शहर की कल्पना के बारे में भी जन समूह को अवगत कराया।
समारोह में राजकीय बालिका उ.मा विद्यालय श्रीपुरा की बालिकाओं ने देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आजादी के महापर्व को सतरंगी संस्कृति से सरोबार कर दिया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सामूहिक व्यायाम की भी प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक श्री मदन दिलावर, महापौर उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, उप महापौर सोनू कुरैशी, श्री पवन मीणा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
जोधपुर
जोधपुर संभाग मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय भव्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया तथा परेड़ निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल महोदय का संदेशवाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल. नेहरा ने किया।
प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को राजस्थान के विकास में ऎतिहासिक उपलब्धियों वाला बताया और कहा कि बुनियादी विकास के साथ ही आत्मनिर्भरता विस्तार, सामाजिक सरोकारों के निर्वहन और जन-जन के कल्याण के लिए विकास का जो मॉडल दिया है, उसे देशभर में सराहा गया है।
उन्होंने लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित गौवंश को बचाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और पशुपालकों, भामाशाहों, दानदाताओं आदि से गौवंश को बचाने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबन्धन की तर्ज पर काम करते हुए हमें इस डिजीज को परास्त करने के लिए प्रयत्न करने होंगे।
उन्होंने हाल के वर्षों में जोधपुर की अतुलनीय एवं ऎतिहासिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कायापलट कर दी है। आज जोधपुर हर क्षेत्र में विकास के मामले मेें अग्रणी है।
बीकानेर
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ध्वजारोहण किया तथा सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर शांति एवं समानता का संदेश दिया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर अनेकता में एकता और अखंडता का संदेश दिया। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश को आजादी दिलाने वाले देशभक्तों को याद करने का स्वर्णिम अवसर है। हमें लाखों देशभक्तों के प्रतिकृतज्ञ होना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश ने 75 वर्षों में सफलता के अनेक पायदान छुए हैं। आज हमारा देश तेजी से विकसित देशों की ओर बढ़ रहा है। ऎसे दौर में हमें देश के विकास में भागीदारी का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बीकानेर के जनकवि बुलाकी दास ‘बावरा’ के गीत ‘अमर रहेगी याद वतन पर मरने मिटने वालों की, स्वतंत्रता की खातिर जहर का प्याला पीने वालों की’ पंक्तियों के माध्यम से देशभक्तों को याद किया।
राजस्थान पुलिस एवं एनसीसी की सात राज बटालियन द्वारा घुड़सवासी का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया।स्कूली विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल, एसीबी के पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र बिश्नोई सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
उदयपुर
स्वतंत्रता दिवस 2022 का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री खाचरियावास ने मेवाड़ की भूमि को प्रणाम करते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया।
उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए गौरव का दिन है और पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, यही हमारी अनेकता में एकता का परिचय है। उन्होंने अपने वक्तव्य में वीर शहीदों को याद किया एवं घर-घर तिरंगा जैसे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है जो हम सभी की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने तकनीक, विज्ञान, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बहुत प्रगति की। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आज विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जनजीवन बेहतर हो रहा है।
समारोह के दौरान श्री खाचरियावास ने पुलिस की परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड की विभिन्न प्लाटून्स द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 71 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री श्री खाचरियावास ने देश की सेवा करते शहीद हुए उदयपुर के शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
अजमेर
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 70 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) भावना गर्ग द्वारा किया गया।
श्री कटारिया ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन¬ में अजमेर-मेरवाड़ा के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनका नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है। सर्व श्री विजय सिंह पथिक, राव गोपाल सिंह खरवा, हरिभाऊजी उपाध्याय, अर्जुनलालजी सेठी, रामनारायणजी चौधरी, कप्तान दुर्गाप्रसादजी चौधरी, बृजमोहनलालजी शर्मा, ज्वालाप्रसादजी, दामोदरदासजी राठी, रामनिवासजी आदि अनेक ऎसे सपूत हुए, जिन्होंने अजमेर की इस धरती का नाम स्वतंत्रता आंदोलन में सम्मान के साथ दर्ज कराया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवाल का सम्मान किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन ताहिरा खान, जानकी कोकलानी, श्री आनंद एवं लेखा गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
श्रीगंगानगर
मुख्य समारोह स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के परिसर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता तथा श्रीगंगानगर जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने राज्यपाल का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम मंर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नहरों के सदृढीकरण सहित विभिन्न विकास कार्याें का उल्लेख किया।
मुख्य समारोह में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा, जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा सहित सभी जिजा स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
धौलपुर
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुदर्शन सिंह तौमर ने राज्यपाल का नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस इवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
श्रीमती जाहिदा खान ने 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को आजादी के उपलक्ष पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से आजाद भारत का झंडा फहराया था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय सहित अनेक स्वतंत्रता सैनानियों ने संघर्ष कर आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि धौलपुर में हवाई पट्टी का और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 400 केवी के विद्युत सबस्टेशन खोले जाने की घोषणा की गई है। जिले में 2 नवीन उप तहसील जारगा एवं मरैना खोली गई है। उन्होंने जिले में कराये गई विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
सिरोही
स्थानीय अरविंद पेवेलियन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में स्कूली छात्रााओं द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री संयम लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी.शुभ मंगला, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दौसा
जिला मुख्यालय पर श्री राजेश पायलेट स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आर के मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली 43 प्रतिभाओं व शहीद की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक गीत, अभिनय गीत, कालवेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति द्वारा आमजन को देशभक्ति का संदेश किया गया।
कला जत्था के कलाकारों द्वारा जल पुनर्भरण एवं तिरंगा वन्दन थीम पर आधारित गीतों के माध्यम से भवनों में जल का संचय कर जल बचाने का संदेश दिया।
डूंगरपुर
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर लक्ष्मण मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामणिया ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात श्री बामणिया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमेन्द्र नागर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री बामणिया ने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों एवं वीरांगनाओं को नमन करते हुए वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज़ादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले जाबांज शहीदों एवं सेनानियों के स्वप्न को पूरा करते हुये वागड़ क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाले 75 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग ने अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव, विधायक श्री गणे8ा घोघरा, पूर्व सांसद श्री ताराचंद भगोरा, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, उप जिला प्रमुख श्रीमती सुरता परमार, प्रधान श्रीमती कांता कोटेड, जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
अलवर
स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्रीमती रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतवर्ष में विविधता होने पर भी एकता कायम है। एकजुटता, भाईचारा और सौहार्द हमारी ताकत है और इससे हमारा राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, किसान मित्र योजना, पुरानी पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को दी जा रही राहत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जा रहा है।
समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने संयुक्त व्यायाम प्रदर्शन भी किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री अखिलेश कुमार पिपल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया ।
समारोह में सांसद महन्त बालकनाथ, अलवर शहर विधायक श्री संजय शर्मा, नगर परिषद के सभापति श्री घनश्याम गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम, जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, सरस डेयरी के चेयरमैन श्री विश्राम गुर्जर, उप जिला प्रमुख श्रीमती ललिता मीणा, जिला परिषद सीईओ डॉ. अर्तिका शुक्ला सहित अन्य जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे।
बाड़मेर
स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने 76 वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हदय से शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें आजादी स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है तथा आज का दिन आजादी दिलाने वालों को याद करने का है।
इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री उम्मेदसिंह रतनू द्वारा राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा व्यायाम एवं समूह गान की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इसी कडी में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बारां
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर परेड, व्यायाम प्रदर्शन, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सत्यनारायण आमेठा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाया एवं अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. धन्नालाल पटवा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला बाई, शहीद श्री राजमल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश देवी एवं शहीद श्री लादुराम की धर्मपत्नी मोत्याबाई को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
टोंक
जिले में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्षाेंल्लास के साथ मनाई गई। जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोमवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र गुढ़ा ने ध्वजारोहण किया।
श्री गुढ़ा ने कहा कि इस आजादी को हासिल करने के लिए हमारे देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत ब्रिटिश शासन की गुलामी से आजाद हुआ। इन 75 सालों में विश्व पटल पर भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी की कीमत को समझना चाहिए।
मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री परशुराम धानका ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
सवाई माधोपुर
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।
उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में वीरांगना धोली देवी का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री, सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विश्नोई एवं जिला प्रमुख श्री सुदामा मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान निजी व सरकारी विद्यालयों के 1 हजार 500 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
चित्तौड़गढ़
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश पुरोहित ने राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश पढ़कर सुनाया।
मुख्य अतिथि श्री आंजना ने शहीदों को याद किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए देशवासियों को बहुत संघर्ष करना पड़ा। कडे़ संघर्ष और बलिदान के बाद यह आजादी हमें मिली है, इसलिए हमें इसका मोल समझना चाहिए और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए उनके त्याग, बलिदान और तपस्या से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास करने पर जोर दिया। राज्य सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जानकारी दी।
विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में व्यायाम एवं देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, जिला प्रमुख श्री सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, नगर परिषद सभापति श्री संदीप शर्मा, जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत सहित अन्य प्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
जालोर
जिले में 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थानीयं पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में श्रम राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल का वाचन किया गया। राज्य में संचालित विकास योजनाओें एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया।
श्री विश्नोई ने अपने उदबोधन में देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आमजन अपने घरों में तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं।
बूंदी
स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
श्री चांदना ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत माता के सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में स्वतंत्रतापूर्वक रह पा रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश विकास के पथ पर लगातार बढ़ता जा रहा है। बूंदी जिले में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों तथा कल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के प्रयासों को सराहा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की खेल नीति पूरे देश में सबसे बेहतरीन है। इसका लाभ हमारी नई पीढी को मिल रहा है। पदक विजेता खिलाड़ियों को राजकीय सेवाओं में नौकरियाें के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 56 विभागों में खेलों के माध्यम से नौकरी का कोटा निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि बूंदी में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतरीन स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा।
खेल राज्यमंत्री श्री चांदना ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 59 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री करतार सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण आधारित कार्यक्रम व सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी।
पाली
76वां स्वाधीनता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित श्री बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर देश के महान् क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इस देश को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों और महान नेताओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आपसी भेदभाव मिटाकर सभी वर्गो की उन्नति के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि गरीब व शोषित व्यक्ति के साथ खड़े होकर उन्हें न्याय दिलाएंगे। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस दौरान विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंघला सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।
बांसवाड़ा
स्वाधीनता दिवस समारोह जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया बांसवाडा के कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जल संसाधन, मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी श्री प्रकाशचन्द्र रेगर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए 35 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री मालवीया ने कहा कि माही परियोजना हमारे जिले के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। राज्य सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील रहकर अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही है। जनजाति क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों में खुशहाली लाने के लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया जिला कलक्टर श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मीणा, नगर परिषद् सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन मौजूद थे।
हनुमानगढ
76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया गया । जिला स्तरीय समारोह राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम में हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़
जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के हॉकी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने ध्वजारोहण किया और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 50 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
झालावाड़
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम डेलू द्वारा किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाली 60 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक वी. चेथन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जैसलमेर
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारा आजादी का सपना साकार हुआ है। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। उनके शौर्य और पराक्रम के बल पर ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वंतत्रता संग्राम में जैसलमेर के जुझारू बाशिन्दों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था। उन्होंने यहां के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से चयनित 75 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
झुंझुनू
झुंझुनूं, जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश थी, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद श्रीमती भूपेश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में आरएसी, पुलिस, गौरव सैनानी, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाईड कम्पनी, महिला कार्मिकों स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला स्तरीय समारोह में एकल, युगल गीतों की प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान जिला स्तरीय समारोह मेें जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक मुद्दल कच्छावा, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।
भरतपुर
76 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर आर. ए. सी., राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, एन. सी. सी, भारत स्काउट व गाईड के स्यंवसेवको एवं पुलिस बैंड ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान पुलिस बैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सुरेश कुमार यादव ने राज्यपाल के संदेश का पठन कर राज्य की विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी दी तथा शहर के विभिन्न विधालयों के छात्र – छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री श्री विश्वेद्र सिंह ने जिले में उतकृष्ट कार्य करने वाले 60 अधिकारी- कार्मिकों एवं उतकृष्ट परीक्षा परिणाम वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया और 21 शहीद वीरांगनाओं को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
करौली
जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री रमेश चंद्र मीना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, परेड कमाण्डर मनीष शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस,राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, होमगार्ड की टुकडिया, एनसीसी सीनियर विंग एवं पुलिस बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट में भाग लिया।अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना ने माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया।इसके बाद सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री रमेश चंद्र मीना ने वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए जिले की 31 प्रतिभाओ को उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नागौर
आज का सूर्य अपनी गौरवपूर्ण रष्मियों के साथ हमारी भारत धरा को दैदिप्त्यमान कर रहा है। यह सूर्य, हमारे देष की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का सूर्य है, जो प्रगति के पथ पर नई आषाओं के साथ भारतवासियों को आगे बढ़ाएगा। कुछ इसी प्रकार के वक्त्वय के साथ राज्य के उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने नागौर जिलेवासियों को 76 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्य के उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी सोमवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्य सचेतक श्री चौधरी ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि आज हम भारतवर्ष का 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हमारा देश और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज आप और हम जिस पावन पर्व पर एकत्रित हुए हैं, वह अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का ही परिणाम है। हम सबसे पहले उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते है। महेंद्र चौधरी ने कहा कि नागौर की धरती ने भी देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को जन्म दिया। जिनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
भीलवाडा
देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों के जीवन संघर्ष से सीख लेकर हमउनके आदर्शों पर चले। सभी देशवासी अपना कर्तव्य समझकर तिरंगे का मान और सम्मान करें।
भारत की आजादी की वर्षगांठ पर भीलवाड़ा के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले वीर सेनानियों के त्याग, बलिदान, महापुरूशों के संघर्ष एवं जीवन आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।देश की आजादी की महत्ता से ओतप्रोत इन शब्दों का ताना बाना राजस्व मंत्री ने जनमानस के समक्ष पिरोया और पुलिस लाईन मैदान में बैठा हर कोई जन इन्हें भावविभोर हो सुन रहा था।
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोहपुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ। आयोजित समारोह में राजस्व मंत्री श्री जाट ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली।इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेश गोयल ने राज्यपाल का जनता के नाम अभिभाषण को पढ़ा।
सीकर
जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने 75वें स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर जिले के रींगस कस्बे के पास स्थित जैतुसर निवासी 96 वर्षीय कालीदास स्वामी स्वत्रांतता सेनानी का उनके निवास स्थान पर पहुॅच कर उनके घर पर ध्वजारोहण कर माला, साफा, शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारा देश आज 75 वां स्वतंत्राता दिवस मना रहा है और हम सौभाग्यशाली है कि आज हमारे बीच में स्वतंत्राता सेनानी काली दास स्वामी मौजूद है और इनका सम्मान करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्री, विधायकों को कहा कि जहां-जहां भी स्वतंत्राता सेनानी है उनके घर पर जाकर उनका मान-सम्मान करें।उन्होंने कहा कि स्वतंत्राता सैनानी हमारी धरोहर है, इन्ही के संघर्ष से आजादी मिली है। स्वतंत्राता सैनानी का सम्मान करना देवता का सम्मान करने के बराबर है।
कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
चूरू
जिले में स्वतंत्रता दिवस सोमवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री तथा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने ध्वाजारोहण किया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ सिहाग सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नागरिक, विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओला ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
राजसमन्द
गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि हमे जो स्वतन्त्रता मिली है उसके लिये अनेक लोगों ने इसके लिये बलिदान दिया है और हम इसका महत्व समझे और उच्च आदर्शा को आत्मसात करें ।
गृह राज्य मंत्री जिले में स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिये प्रतिबद्व है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधिवत् रूप से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान धुन बजायी गयी तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।जिले में उल्लेखनीय कार्यो के लिये 55 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आयोजित कार्यक्रम में एमबीपी परेड में ग्रुप ए में विजेता व गृह रक्षा दल प्लाटून नम्बर 4 ,महिला दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार जूनियर गु्रप में पुलिस बैण्ड व जवाहर नवोदय विधालय विजेता रहे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों ़द्वारा नृत्य, समूहगान ,व्यायाम आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जिले के नाथ़द्वारा में आज स्वाधीनता दिवस 2022 के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानी श्री मदनमोहन जाट के निवास पर स्वतंत्रता सेनानी जाट व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के साथ ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक ,सुधीर चौधरी ,नगर पालिका अध्यक्ष , मनीष राठी , उपाध्यक्ष श्याम लाल , मंदिर मंडल के सीओ जितेन्द्र ओझा , उपखंड अधिकारी , नाथद्वारा , अभिषेक गोयल ,उनके परिजन व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।