उदयपुर में 72वी सीनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष-महिला वर्ग का भव्य उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत के कर कमलों द्वारा किया गया
उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री मान हनुमान सिंह जी राठौड़ अर्जुन अवॉर्डी एवम अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी तेजा सिंह जी (पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष BFI)
इसका आयोजन दिनांक 27-11-2022से 04-12-2022तक उदयपुर के एमबी ग्राउंड, महाराणा भोपाल स्टेडियम खेल मैदान पर आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में 16 पुरुष एवं 15 महिला वर्ग की टीमें भाग लेगी जो देश के विभिन्न राज्यों पंजाब, केरल, तमिलनाडु, भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, बंगाल, राजस्थान आदि देश की प्रमुख टीमें शिरकत करेंगी इस प्रतियोगिता में नामी अर्जुन अवॉर्डी, ओलंपियन, वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल अग्रवाल, प्रबंधक पेसिफिक विश्वविद्यालय ने की। समस्त टीमों से चयनित खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 8 दिवस तक आयोजित होगी।
उक्त जानकारी आयोजन अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह जी चुंडावत एवं राजस्थान बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री देवेंद्र सिंह शेखावत एवम सुरेश जोशी उपाध्यक्ष राजस्थान बास्केट बॉल संघ ने दी।
प्रथम दिवस के परिणाम निम्नानुसार हैं
पुरूष वर्ग...
गुजरात V/S महाराष्ट्र …76/74 गुजरात विजयी
वेस्ट बंगाल/केरल……48/70 विजेता केरल
उत्तराखंड V/S मिजोरम…73/84…
विजेता मिजोरम
मध्य प्रदेश V/S सर्विसेज….53/82….
विजेता सर्विसेज
तमिलनाडु V/S दिल्ली…91/56…
विजेता तमिलनाडु
महिला वर्ग
महाराष्ट्र V/दिल्ली…55/78 विजेता दिल्ली
भारतीय रेलवे V/S Punjab..84/49 विजेता
भारतीय रेलवे
तमिलनाडु VS छत्तीसगढ़….68/43… विजेता तमिलनाडु
राजस्थान V/S कर्नाटक….54/79… विजेता कर्नाटक