उदयपुर। राजस्थान महिला विद्यालय संस्थान द्वारा सी.बी.एस.ई. और आर.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बालिकाओं को आज आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महीप भटनागर एवं अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश श्रीमाली थे।
इस अवसर पर 70 छात्राओं सम्मातिन किया गया।समारोह में डॉ. वंदना साहू ने पॉवर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आर.एम.वी. संस्था की 108 वर्षो की गौरवमय विकास यात्रा का परिचय दिया गया तथा स्नातक शिक्षा के क्षेत्र में सन् 2010 में स्थापित आर.एम.वी. गर्ल्स कॉलेज की भूमिका का उल्लेख किया। यह कॉलेज वाणिज्य, विज्ञान और कला तीनों संकायों के साथ अनुभवी स्टाफ, सुव्यवस्थित भवन,आईसीटी एवं विज्ञान लेब, हॉस्टल एवं केंटीन सुविधा, खेल मैदान तथा समृद्ध पुस्तकालय से सुशोभित है।
मुख्य अतिथि डॉ. महीप भटनागर द्वारा अपने उद्बोधन में बालिकाओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान संस्था के लिए गौरव का विषय है। समारोह में आगंतुक छात्राओं को स्मृति चिह्न और उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण आमेटा द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. निरूपमा जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शैलजा भारद्वाज ने बताया कि भटनागर आर.एम.वी. संस्था की कार्यकारिणी के शिक्षा समिति के सदस्य एवं गर्ल्स कॉलेज के सलाहकार हैं।