राउण्ड टेबल व लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय फुटबाल मैच प्रारम्भ

उदयपुर। उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल इंडिया 234 और उदयपुर यूनाइटेड लेडीज सर्कल इंडिया -171 स्टैलियन्स अकादमी के साथ मिल्कर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है जिसमें 50 स्कूलों अकादमी के बच्चों ने भाग लिया है।
मैच में क्रॉसरोड, रॉकवुड्स, विट्टी स्कूल के बच्चों को मिला कर फुटबॉल टीम बनाई गई है। ये 5 फरवरी को शुरू हुआ था या इसकी समापन समारोह 11 फरवरी को समापन होगा।
फुटबॉल मैच में पुनित बाबेल चेयरमैन,स्वाति दुर्गावत अध्यक्ष,एएसटी दीपेश कोठारी,अविरल जैन, चेतन बी श्रीमाली, गरिमा बाबेल, स्वाति जैन, सौरभ जैन, अक्षय गोलचा, आदित्य सोमानी शामिल हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!