नशे को रोकने के लिए गांव और एरिया में लगाए ठीकरी पहरा: पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

– कहा,  सभी को भगवान के नाम से जोडऩा हमारा उद्देश्य
— गणमान्यजनों से किया आह्वान, गांव में ना घुसने दें नशे रूपी दैत्य को  

बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुक्रवार को ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से जुड़ी देश-विदेश की साध-संगत को नशा छुड़वाने की मुहिम में शामिल होने और मानवता भलाई कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने हरियाणा के कैथल स्थित शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल, राजस्थान के घड़साना नामचर्चा घर व हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर बाला सुंदरी पैलेस कालाअंब सहित अन्य स्थानों पर हजारों लोगों की सामाजिक बुराइयां छुड़ाते हुए उन्हें गुरु मंत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर ऑनलाइन जुड़ी साध-संगत व गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि सभी अपने-अपने एरिया में नशे रूपी दैत्य को गांव में घुसने ना दें। इसके लिए अगर गांव में ठीकरी पहरा लगाने की भी जरूरत पड़े तो गणमान्यजन आगे आए। पूज्य गुरु जी ने कहा कि पुराने समय में जब एरिया में कोई गिरोह आ जाता था, तो उसे रोकने के लिए गांव में नौजवान ठीकरी पहरा लगाते थे। ताकि कोई शरारती आंसर गांव में ना घुस पाए। उसी प्रकार अब भी युवाओं को नशे से बचाने के लिए गांव में ठीकरी पहरा शुरू करना चाहिए। ताकि नशा गांव में घुसने ना पाए, इसमें गांव व एरिया के गणमान्य लोग सहयोग करें। पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि सभी ओम,हरि, अल्लाह, वाहेगुरु के नाम से जुड़े। वहीं पूज्य गुरु जी ने नशा छुड़ाने की मुहिम में जुटी साध-संगत का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि साध-संगत जो नशा छुड़ाने के लिए समाज में जाकर लोगों को प्रेरित कर रही है औैर घर-घर जाकर नशे के खिलाफ अलख जगा रही है, यह भी एक बहुत बड़ी बात है। जितने भी सेवादार इसमें लगे है उन्होंने दिन-रात एक की हुई है। भगवान आपके घरों में बरकतों के ढेर लगा दे, हम भगवान से यही प्रार्थना करते है। पूज्य गुरु जी ने कहा कि जितने नशे छुड़ाएंगे और जितनी भी बुराइयां समाज से हटाएंगे, उतना ही भगवान आपकी झोलियां खुशियों से भरेंगे। पूज्य गुरु जी ने कहा कि सभी को मालिक के नाम से जोडऩा है। हमारा काम राम-नाम के बारे में बताना है और जो उसको सुनकर ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब से जुड़ जाते है, वो भाग्यशाली बन जाते है और आने वाले समय में उनके भाग्य बदल जाते है। यह हमने करोड़ों लोगों में देखा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!