उदयपुर, 8 अक्टूबर। वन विभाग द्वारा मनाए जा रहे 68वेेें वन्यजीव सप्ताह का समापन शनिवार को ओटीसी सभागार में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व विशिष्ठ अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा रहे।
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के कार्यों में अग्रणी होकर भाग लेने एवं उनके माध्यम से जनमानस में भी पर्यावरण प्रेम एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूक करने का आह्वान किया। विधायक मीणा ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याे एवं प्रयासो की प्रशंसा की और इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभाग के संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह, मुख्य वन संरक्षक आर.के.खैरवा, वन संरक्षक आर.के. जैन, उप वन संरक्षक अजय चितौड़ा, उप वन संरक्षक शषी सुपोंग, मुकेश सैनी, गौरव गर्ग, शैतान सिंह देवड़ा, उमेश बंसल एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के सदस्य एवं रिटायर्ड उप वन संरक्षक प्रताप सिंह चुण्डावत, सुहेल मजबूर, वी.एस.राणा मौजूद रहे। संचालन पर्यावरणविद् सतीश कुमार शर्मा ने किया। समापन समारोह में वन्यजीव सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों के 210 विद्यार्थियों सहित 52 पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। मुख्य वन संरक्षक खैरवा ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं आगामी बर्ड फेस्टिवल हेतु सभी को आमंत्रित किया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अरूण सोनी ने आभार जताया।