68वां वन्यजीव सप्ताह-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं ईको ट्रेल भ्रमण का आयोजन

उदयपुर 5 अक्टूबर। वन विभाग द्वारा मनाए जा रहे 68वें वन्यजीव सप्ताह के तहत प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक मेवाड़ डायवर्सिटी पार्क अम्बेरी में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं ईको ट्रेल भ्रमण का आयोजन किया गया।
स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ये कुल 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों सहित अन्य विद्यालयों से भी आए 127 विद्यार्थियों ने ईको ट्रेल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रिटायर्ड सहायक वन संरक्षक एवं पक्षीविद् सतीश कुमार शर्मा, विनय दवे पक्षीविद् ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वन्यजीवों की उपयोगिता सम्बधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। भ्रमण एवं प्रतियोगिता के दौरान विभाग के सहायक वन संरक्षक उमेश बंसल, जगदीश विश्नोई, विकेत सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ तथा ग्रीन पीपली सोसायटी के सदस्य़ सुहेल मजबूर एव श्री प्रताप सिंह चुण्डावत रिटायर्ड उप वन संरक्षक भी मौजूद रहें।

150 विद्यार्थियों गोल्फ कार्ट से भ्रमण किया

स्पॉट पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं मौके पर दिये गये विषय पर विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाई। अरूण सोनी प्रभारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ एवं सदस्यों के सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का कुशलता पूर्वक आयोजन किया गया। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में विभिन्न विद्यालयों से आये कुल 150 विद्यार्थियों गोल्फकार्ट से भ्रमण किया। वन्यजीव सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में एवं ईको ट्रेल भ्रमण का आयोजन बर्ड पार्क गुलाबबाग में किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!